अक्सर बदल जाते हैं लोग |aksar badal jaate hain log | people change often



मोहब्बत करने के बाद,

अक्सर बदल जाते हैं लोग


की शुरुआत मे तो हर बड़ी से बड़ी चीज़ कर जाते हैं लोग , 🥺

और मोहब्बत करने के बाद,

अक्सर बदल जाते हैं लोग,


की सुनो ना मैने तो पहले हीं कहा था,

की मेरे इतने क़रीब मत आना

और अगर दिल तोड़ोगे मेरा,

तो थोड़ा वही रुक जाना


पर शुरुआत में कहा समझ पाते हैं लोग,

और मोहब्बत करने के बाद,

अक्सर बदल जाते हैं लोग,


की शुरुआत मे तो हर बड़ी से बड़ी चीज़ कर जाते हैं लोग , 🥺

और मोहब्बत करने के बाद,

अक्सर बदल जाते हैं लोग,


की पहले तो बिल्कुल आपकी तरह बन जाएगे,

और आप जैसे हों आपको बिल्कुल वैसे हीं अपनायेंगे,

लेकिन बाद में, आपकी छोटी से छोटी गलतियाँ गिनवाते हैं लोग,

और मोहब्बत करने के बाद,

अक्सर बदल जाते हैं लोग,


की पहले इनको बाबू, शोना, जाना सब करना होता हैं,

और तो और फ़ोन पर इन्हे रात भर जगना होता हैं, 


पर बाद मे ये सब बचपना छोड़, 

अचानक से प्रैक्टिकल हों जाते हैं लोग ,

और मोहब्बत करने के बाद,

अक्सर बदल जाते हैं लोग,


की जब भी इनको ,

इनकी कमियाँ गिनवाओ 

तो इनका Ego Hurt हों जाता हैं ,

 और ज़रूरत से ज़्यादा प्यार दिखाओ,

तो प्यार Fake वाला हों जाता हैं


तुमको नासमझ बताकर, 

खुद अचानक समझदार हों जाते हैं लोग,

और मोहब्बत करने के बाद,

अक्सर बदल जाते हैं लोग,


की शुरुआत मे तो हर बड़ी से बड़ी चीज़ कर जाते हैं लोग , 

और मोहब्बत करने के बाद,

अक्सर बदल जाते हैं लोग |



End

Post a Comment

Hey Hi Thank you for your interest in this post, please comment and tell us your experience with this post, and recommended us how or what we need to improve with the blog.
Thank you and come Again ❤🙏

Previous Post Next Post