मोहब्बत करने के बाद,
अक्सर बदल जाते हैं लोग
की शुरुआत मे तो हर बड़ी से बड़ी चीज़ कर जाते हैं लोग , 🥺
और मोहब्बत करने के बाद,
अक्सर बदल जाते हैं लोग,
की सुनो ना मैने तो पहले हीं कहा था,
की मेरे इतने क़रीब मत आना
और अगर दिल तोड़ोगे मेरा,
तो थोड़ा वही रुक जाना
पर शुरुआत में कहा समझ पाते हैं लोग,
और मोहब्बत करने के बाद,
अक्सर बदल जाते हैं लोग,
की शुरुआत मे तो हर बड़ी से बड़ी चीज़ कर जाते हैं लोग , 🥺
और मोहब्बत करने के बाद,
अक्सर बदल जाते हैं लोग,
की पहले तो बिल्कुल आपकी तरह बन जाएगे,
और आप जैसे हों आपको बिल्कुल वैसे हीं अपनायेंगे,
लेकिन बाद में, आपकी छोटी से छोटी गलतियाँ गिनवाते हैं लोग,
और मोहब्बत करने के बाद,
अक्सर बदल जाते हैं लोग,
की पहले इनको बाबू, शोना, जाना सब करना होता हैं,
और तो और फ़ोन पर इन्हे रात भर जगना होता हैं,
पर बाद मे ये सब बचपना छोड़,
अचानक से प्रैक्टिकल हों जाते हैं लोग ,
और मोहब्बत करने के बाद,
अक्सर बदल जाते हैं लोग,
की जब भी इनको ,
इनकी कमियाँ गिनवाओ
तो इनका Ego Hurt हों जाता हैं ,
और ज़रूरत से ज़्यादा प्यार दिखाओ,
तो प्यार Fake वाला हों जाता हैं
तुमको नासमझ बताकर,
खुद अचानक समझदार हों जाते हैं लोग,
और मोहब्बत करने के बाद,
अक्सर बदल जाते हैं लोग,
की शुरुआत मे तो हर बड़ी से बड़ी चीज़ कर जाते हैं लोग ,
और मोहब्बत करने के बाद,
अक्सर बदल जाते हैं लोग |
End