Tum Hote Koun Ho Mujhe Judge Karne Wale | who are you to judge me.



मेरी छोटी छोटी ग़लतियो को Too Much करने वाले,

तुम होते कौन हो मुझे Judge करने वाले,

मेरी ज़िंदगी सिर्फ मेरी है,

मेरे ख़ुदा ने सिर्फ़ मुझे बख्शी है,


मेरी ज़िंदगी सिर्फ मेरी है,

मेरे ख़ुदा ने सिर्फ़ मुझे बख्शी है,

तू अपनी तो जी ले पहले, मेरी पे हक़ रखने वाले,

तुम होते कौन हो मुझे Judge करने वाले,


मेरी छोटी छोटी ग़लतियो को Too Much करने वाले,

तुम होते कौन हो मुझे Judge करने वाले,

जिस्म मेरा है तो कपड़े भी मेरे होंगे,

गलतियां मेरी है तो फ़ैसले भी मेरे होंगे,

अपना काम छोड़ कर मेरे कपड़ों पे Comment करने वाले,

तुम होते कौन हो मुझे Judge करने वाले,


मेरी छोटी छोटी ग़लतियो को Too Much करने वाले,

तुम होते कौन हो मुझे Judge करने वाले,


अठारह की हो गई बेटा सम्भल कर रहना ,

पच्चीस की हो गई अभी तक शादी नही की,

मेरे घर वालो से ज्यादा मेरी फ़िक्र करने वाले,

तुम होते कौन हो मुझे Judge करने वाले,


मेरी छोटी छोटी ग़लतियो को Too Much करने वाले,

तुम होते कौन हो मुझे Judge करने वाले,

समझ नही आता किस सोच मैं जी रहे हो,

लड़को को घर का ताज और लड़कियों को पराया धन कह रहे हो,

लड़का और लड़की मैं फ़र्क़ करने वाले ,

तुम होते कौन हो मुझे Judge करने वाले,


मेरी छोटी छोटी ग़लतियो को Too Much करने वाले,

तुम होते कौन हो मुझे Judge करने वाले,

Post a Comment

Hey Hi Thank you for your interest in this post, please comment and tell us your experience with this post, and recommended us how or what we need to improve with the blog.
Thank you and come Again ❤🙏

Previous Post Next Post