मेरी महफ़िलो की शुरुआत
तेरे चर्चो से हो गई,
तू हो जवाब जिसका
में हर वो सवाल हो गई,
तेरे इश्क़ मैं यारा,
मैं बिन फेरों के,
सुहागन हो गई।
मैं धरम की पुराण,
मैं मज़हब की कुरान हो गई,
मैं मीरा सी बावरी,
मैं मौला सी हाजी हो गई,
कतरा कतरा इश्क़ जोड़ कर,
एक मुक़म्मल जवानी हो गई,
तेरे इश्क़ मैं यारा,
मैं बिन फेरों के,
सुहागन हो गई।
मेरी हर एक ग़ज़ल,
तेरे नाम की तरन्नुम हो गई,
मेरी साँस के धागों मैं,
सिर्फ तेरे नाम की तरन्नुम हो गई,
तेरे इश्क़ मैं यारा,
मैं बिन फेरों के,
सुहागन हो गई।
फ़क़त तेरी आहट से,
बुझे से दिए मैं जैसे एक रोशनी सी आ गई,
बंजर सी बस्ती थी मानो,
बरसो बाद कोई बहार आ गई,
तेरे इश्क़ मैं यारा,
मैं बिन फेरों के,
सुहागन हो गई।
मैं गंगा सी पावन,
मैं यमुना का बहता पानी हो गईं,
बरसो बाद हो जो महासंगम ,
उस संगम मैं रवानी हो गई,
तेरे इश्क़ मैं यारा,
मैं बिन फेरों के,
सुहागन हो गई।
सब कुछ कह कर भी,
कुछ बात अधूरी रह गईं,
कुर्बत मैं रह कर भी,
वो रात अधूरी रह गई,
ना चाहते हुए भी,
मेरी ख़ुशबू तेरे जैसी हो गई,
तेरे इश्क़ मैं यारा,
मैं बिन फेरों के,
सुहागन हो गई।
मशहूर शहर मैं,
ढाई अक्षर की कहानी हो गई,
तेरे इश्क़ मैं यारा,
मैं बिन फेरों के,
सुहागन हो गई।
तुझ तक पहुँचे जो राह,
मैं हर उस राह की बंजारिन हो गई,
तेरे इश्क़ मैं यारा,
मैं बिन फेरों के,
सुहागन हो गई।
पुजू तुझे नमाज़ की तरह,
आरती के जैसे पढ़ा है,
मैंने अपनी हर सास को,
तेरा नाम लेते सुना है,
मैं रब की अरदास,
मैं अली की अज़ान हो गई,
मैं हर पीर दरबार की भिखारन हो गई,
तेरे इश्क़ मैं यारा,
मैं बिन फेरों के,
सुहागन हो गई।
सिया जैसे राम की,
राधा बनी जो श्याम की,
शक्ति शिव की महारानी हो गई,
मैं हर उस इश्क़ की ,
कहानी हो गई,
तेरे इश्क़ मैं यारा,
मैं बिन फेरों के,
सुहागन हो गई।
बनाया ताजमहल जिसने,
मैं वो याद पुरानी हो गई,
तेरे इश्क़ मैं यारा,
मैं बिन फेरों के,
सुहागन हो गई।
ये जिस्म से उभर कर ,
मेरी मोहब्बत रूहानी हो गई,
तेरे दिल के महल मैं,
जैसे राजा की रानी हो गई,
तेरे इश्क़ मैं यारा,
मैं बिन फेरों के,
सुहागन हो गई।
मैं तेरी सारी बालाओ से,
तेरी रखवाली हो गई,
तेरे इश्क़ मैं यारा,
मैं बिन फेरों के,
सुहागन हो गई।
ना लाल लिहाफ़ को औढ़ा मैंने,
ना गुलाल मांग मैं सजाया ,
ना ही कोई सूत्र गले मैं,
तेरे नाम का बँधवाया,
मैं हर बन्धन से पराई हो गई,
तेरे इश्क़ मैं यारा,
मैं बिन फेरों के,
सुहागन हो गई।
End